छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा कवर्धा में आठ केंद्रों में हुई संपन्न 2779 परीक्षार्थी हुए शामिल 548 रहे अनुपस्थित
13 फरवरी रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आठ केंद्रों में दो पालियों में हुई संपन्न आपको बता दें कि परीक्षार्थियों के लिए प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक वहीं द्वितीय पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा दिलाने के लिए रही इसके साथ ही आपको बता दें कि जिले में कुल 3327 परीक्षार्थियों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था जिसमें से 2749 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए उपस्थित रहे वहीं 548 परीक्षार्थी पेपर दिलाने के लिए उपस्थित नहीं रहे बता दें कि परीक्षा के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि जिले में आठ केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित किया गया था जिसमें पीजी कॉलेज होली क्रॉस स्कूल स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर गुरुकुल पब्लिक स्कूल और रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया वही दो पारियों में परीक्षा संपन्न हुई