पुलिस अधिक्षक लाल उमेद सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को जनदर्शन लगाकर लोगो के समस्या का त्वरित निदान करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह के द्वारा आदेश का पालन करते हुवे आज दिनांक 18/02/2022 को चौकी पोड़ी परिसर में जनदर्शन लगाया गया।जनदर्शन में ग्राम बैहरसरी के आवेदक रामातार चतुर्वेदी पिता हरी चतुर्वेदी निवासी बैहरसरी द्वारा अनावेदक दुर्गा वर्मा के विरुद्ध वार्ड नंबर 03 पर सरकारी बोर और निजी बोर से निकलने वाला पानी वार्ड में नाली नही होने से गली से होकर खेत में बहती है उक्त खेत के मेढ़ को अनावेदक द्वारा बांध देने से पानी निकासी नहीं हो रहा है कि दोनो पक्षों को जनदर्शन कार्यक्रम समझाइश देकर मामले का निराकरण किया गया एवम ग्राम प्रभातोला के आवेदक फादल लहरे द्वारा अनावेदक जनक डहरे के विरुद्ध इसके खेत के सामने सरकारी बांधा के पार को रूंध देने पर इसके खेत में आने जाने में परेशानी हो रहा है की जनदर्शन कार्यक्रम में दोनो पक्षों को समझाइश दिया गया । वा निराकरण किया गया है। उक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी सहायक उप निरी. मानसिंह और आमजन बुद्धजीवी व्यक्तियों के उपस्तिथि में किया गया।
Related Articles
राज्यपाल सुश्री उइके से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने की मुलाकात
February 19, 2022
भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा मेंं अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर विक्रय प्रारंभ
August 28, 2024