शिक्षक व पत्रकार समाज के दो महत्वपूर्ण आधार स्तम्भ -कैबिनेट मंत्री वर्मा

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा शिक्षक एवं पत्रकार सम्मान समारोह में हुए शामिल
समाज में सकारात्मक योगदान के लिए शिक्षकों और पत्रकारों का हुआ सम्मान
बलौदाबाजार, 16 सितम्बर 2025/ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मंगलवार को बलौदाबाज़ार के नगर भवन में आयोजित शिक्षक एवं पत्रकार सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज में सकारात्मक योगदान के लिए शिक्षकों और पत्रकारों का सम्मान किया।उन्होंने इस दौरान अपने विद्यार्थी जीवन की यादें भी साझा की और छत्तीसगढ़ी गीत गाकर अपने उद्गार व्यक्त किए।

मंत्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक और पत्रकार समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। शिक्षक ज्ञान का प्रसार करते हैं और छात्रों को व्यक्तिगत विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। दूसरी ओर पत्रकार समाचार और जानकारी को जनता तक पहुंचाते हैं और जनता की समस्याओ को जिम्मेदारो तक पहुंचाने में मदद करते हैं।शिक्षकों का योगदान समाज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण है, जबकि पत्रकार समाज में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में मदद करते हैं। दोनों ही पेशेवर समाज के विकास और सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इन दोनों पेशेवरों के योगदान को पहचानना और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। श्री वर्मा ने कहा कि मंत्री के रूप में उच्च शिक्षा की दिशा में अग्रणी जिले के रूप में स्थापित करने के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।