कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान : नगरवासियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प

बोड़ला। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत नगर पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ, पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी तथा सभी सफाईकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं से शुरुआत कर नगर को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नगर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

इस दौरान नगर पंचायत टीम ने मुख्य मार्गों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई कर संदेश दिया कि स्वच्छता को जीवनशैली बनाना ही “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” की दिशा में पहला कदम है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फैलाएं, गीला और सूखा कचरा अलग रखें तथा खुले में शौच न करें

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान ने नगर पंचायत बोड़ला में एकजुटता और जागरूकता का संदेश दिया।


मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !