भोंदा में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का आयोजन

*महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण व जागरूकता पर विशेष जोर
बोड़ला – ग्राम भोंदा में 18 सितम्बर को स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम एवं सरपंच कुंजबाई पटेल रहीं। संचालन सेक्टर सुपरवाइजर शोभाराम निषाद व सी. बिलौहा ने किया।

अभियान में माहवारी स्वच्छता, टीकाकरण, आयुष्मान योजना, बीपी, शुगर, टीबी व सिकलसेल जांच की जानकारी दी गई। कुल 96 ओपीडी, 81 बीपी-शुगर जांच, 22 एएनसी, 14 सिकलसेल जांच व 15 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता व योगाभ्यास भी हुआ। सरपंच ने बच्चों को बिस्किट व चॉकलेट वितरित किए। कार्यक्रम की सफलता में नीतीश साहू, अल्पना राजपूत, प्रियंकेश मानिकपुरी, सीमा साहू व गायत्री मरकाम का योगदान रहा।
यह पहल ग्रामीण महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।



