बोड़ला में खेलों का महाकुंभ : मुस्कान हॉकी कप 7-साइड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बोड़ला के प्रांगण में मुस्कान हॉकी कप 7-साइड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025-26 का आज अत्यंत भव्य, उत्साहपूर्ण और ऐतिहासिक शुभारंभ किया गया। पूरे क्षेत्र में खेल प्रेमियों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल जी उपस्थित रहे। उनके साथ नगर पंचायत के समस्त पार्षदगण —
विदेशी राम धुर्वे,नितेश अग्रवाल, नंद श्रीवास, डॉ. प्रेमकांत मिश्रा, गौतम गुप्ता,राजेंद्र तिलकवार, माधव मेरावी, मोहन कश्यप, चैनसिंह, नरेश साहू
तथा विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य विजय खरे, प्रमोद शुक्ला, जोशी सर, एवं खेल आयोजन से जुड़े मोहन धुर्वे, संतराम, लक्ष्मण, फगनू, शिव सिंह चौहान, शकील अहमद, तफीक अहमद सहित अनेक गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे।

सभी अतिथियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ तालियों की गड़गड़ाहट और खेल भावना के जयघोष के साथ हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास का सर्वोत्तम माध्यम है, और ऐसे आयोजन ग्रामीण व शहरी प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाते हैं।

🏑 उद्घाटन दिवस के रोमांचक मुकाबले
1️⃣ पहला मैच : बिलासपुर बनाम दुर्ग
➡️ बिलासपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12-0 से एकतरफा जीत दर्ज की।
⭐ मैन ऑफ द मैच : जानवी (बिलासपुर)
2️⃣ दूसरा मैच : रायपुर बनाम कोरबा
➡️ कड़े मुकाबले में रायपुर ने 1-0 से विजय हासिल की।
⭐ मैन ऑफ द मैच : मनप्रीत (रायपुर)
3️⃣ तीसरा मैच : राजनांदगांव बनाम बालोद
➡️ राजनांदगांव ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।
⭐ मैन ऑफ द मैच : केसर (राजनांदगांव)
4️⃣ चौथा मैच : बोड़ला बनाम धमतरी
➡️ मेज़बान बोड़ला टीम ने शानदार तालमेल के साथ 5-0 से बड़ी जीत हासिल की।
⭐ मैन ऑफ द मैच : वैष्णवी (बोड़ला)
प्रतियोगिता के पहले ही दिन खिलाड़ियों के जज्बे, तकनीक और टीमवर्क ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में मुकाबले और भी अधिक रोमांचक होने वाले हैं।
कल के होने वाले मुक़ाबले
मुस्कान हॉकी कप न केवल खेल प्रतियोगिता है, बल्कि यह युवाओं की प्रतिभा, महिला सशक्तिकरण और खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त पहल बनकर उभरा है।





