पिता का आरोप निकला सही, पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

घरेलू विवाद में महिला की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
कबीरधाम। दिनांक 12 जनवरी 2026 को थाना पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिंहाईपुर निवासी सरोजनी बंजारे (31 वर्ष) पति दीप सागर बंजारे की मृत्यु की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। मृतिका को परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सूक्ष्म अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका की मृत्यु गला दबाने से हुई है, जो हत्या की श्रेणी में आती है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने तत्काल संज्ञान लिया। मामला थाना पंडरिया क्षेत्र का होने से थाना प्रभारी नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया भूपत सिंह के निर्देशन में प्रकरण की विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान मृतिका के पति एवं ससुर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।
पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ एवं उपलब्ध पारिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के पति दीप सागर बंजारे (पिता लक्ष्मण बंजारे) ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को 14 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस त्वरित कार्रवाई में उप निरीक्षक मानिक लाल सिन्हा, महेश वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक सुनील घृतलहरें, राजू चंद्रवंशी एवं अभिषेक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस द्वारा महिला अपराधों एवं गंभीर मामलों में त्वरित, निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई कर कानून के प्रति आम नागरिकों का विश्वास बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।



