कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

वेतन और श्रम सम्मान राशि न मिलने से कर्मचारी मजबूर, मजदूरी करने अवकाश मांगा

कबीरधाम। पंडरिया ब्लॉक के आदिम जाति बालक आश्रम दामापुर में पदस्थ कर्मचारी रोहित कुमार गेंदले द्वारा वेतन व श्रम-सम्मान राशि न मिलने की गंभीर समस्या सामने आई है। कर्मचारी ने आश्रम अधीक्षक और जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर बताया है कि विभाग की लचर व्यवस्था के कारण उन्हें पिछले पांच माह से वेतन तथा 18 वर्ष की सेवाकाल की श्रम-सम्मान राशि प्राप्त नहीं हुई है। आर्थिक संकट इस कदर गहरा गया है कि परिवार का भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित होने लगी है।

कर्मचारी के अनुसार, लगातार वेतन न मिलने से रोजमर्रा के खर्च पूरे करना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में जीविकोपार्जन के लिए उन्हें मजदूरी करने की नौबत आ गई है। इसी आर्थिक दबाव को देखते हुए कर्मचारी ने 10 दिवस का अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध किया है, ताकि वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला सके।

कर्मचारी का यह दावा विभागीय व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है। वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलना प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है। स्थानीय कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यदि स्थिति यही रही, तो आश्रमों के संचालन पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यह समस्या अकेले मेरे की नही पूरे जिले के कर्मचारी भुगतान की आश लगाए बैठे है।

रोहित गेंदले ने कहा की पूर्व कांग्रेस सरकार के समय जारी श्रम सम्मान राशि की शुरुआत हुई थी जिसे वर्तमान ट्रिपल इंजन की सरकार आगे बढ़ाने में कोई रूचि नही दिखाई जा रही।

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि विभाग इस संवेदनशील प्रकरण पर कितनी गंभीरता दिखाता है और कब तक लंबित वेतन व राशि का भुगतान किया जाता है। इस पूरे विषय पर विभाग की प्रतिक्रिया हेतु सहायक आयुक्त लक्ष्मी पटेल को कॉल किया गया पर कॉल रिसीव नही हुआ।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !