हिन्दू संगम बोड़ला में कल से गूंजेगा सनातन स्वाभिमान, हिन्दू संगम महोत्सव का भव्य शुभारंभ

प्रथम दिवस मातृशक्ति सम्मेलन एवं विराट कलश यात्रा, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी मुख्य अतिथि
बोड़ला।
हिन्दू संगम बोड़ला के तत्वावधान में कल दिनांक 13 जनवरी 2026 से हिन्दू संगम महोत्सव का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव के प्रथम दिवस को मातृशक्ति सम्मेलन तथा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रभर की मातृशक्ति की गरिमामयी सहभागिता देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी, जबकि राष्ट्रीय संयोजिका – दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम की मुख्य वक्ता होंगी।
महोत्सव के प्रथम दिवस के मातृशक्ति सम्मेलन एवं कलश यात्रा की संयोजिका के रूप में भावना बोहरा , विधायक पंडरिया विधानसभा कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी।
अति प्राचीन राम जानकी मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
महोत्सव की शुरुआत बोड़ला के अति प्राचीन एवं श्रद्धा के केंद्र राम जानकी मंदिर से होगी, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यह कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हिन्दू संगम स्थल, बांधटोला पहुँचेगी।
कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजी-संवरी मातृशक्ति, धार्मिक ध्वज, जयघोष और भक्ति संगीत के साथ नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का अनुपम दृश्य प्रस्तुत करेगी। आयोजकों के अनुसार यह यात्रा सनातन संस्कृति, नारी शक्ति और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देगी।
मातृशक्ति सम्मेलन में होगा वैचारिक मार्गदर्शन
मातृशक्ति सम्मेलन में नारी शक्ति की भूमिका, सनातन मूल्यों की रक्षा, समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान तथा राष्ट्र उत्थान में मातृशक्ति की भागीदारी जैसे विषयों पर प्रेरक एवं मार्गदर्शक विचार रखे जाएंगे।
नगर में उत्साह का माहौल
हिन्दू संगम महोत्सव को लेकर बोड़ला नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह और उल्लास का माहौल है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमी नागरिकों, मातृशक्ति एवं युवाओं से कार्यक्रम में शामिल होकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।



