रीवा के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मिश्रा को अधिमान्यता प्राप्त होने पर पत्रकारों ने दी बधाई।

रीवा जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया को मध्य प्रदेश शासन से अधिमान्यता प्राप्त होने पर पत्रकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ज्ञात हो कि प्रमोद मिश्रा करीब एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं में काम कर चुके हैं और इस समय दैनिक मारुति एक्सप्रेस के संवाददाता है

रीवा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी उमेश तिवारी के द्वारा अधिमान्यता कार्ड पहनाकर प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया का सम्मान किया गया इस अवसर पर मारुति एक्सप्रेस प्रधान संपादक सतना लालन चतुर्वेदी और चन्टी भैया विमलेश त्रिपाठी, राजेश विश्वकर्मा राघवेंद्र, दुबे दी,सुरेंद्र पांडेय, अशोक मिश्रा अमर मिश्रा मनीष चंदवानी यज्ञ प्रताप सिंह उमेश सिंह वरिष्ठ रविंद्र पांडे पत्रकार राम

लखन गुप्ता अनिल त्रिपाठी अशोक मिश्रा इंडिया tv राकेश मिश्रा रवि तिवारी देवेंद्र सिंह हरि प्रकाश सिंह राजा नागेंद्र सोनी दयाराम कोस्टा अखिलेश त्रिवेदी राजकिशोर कुशवाहा ललित नारायण गर्ग बृजेश पाठक शिवेश चतुर्वेदी वाले अग्निहोत्री अंकु अग्निहोत्री गौरव शुक्ला विवेक दुबेदी विजय थवानी, लेखराज मोटवानी दीपक दुर्गा सुरेंद्र तिवारी हीरो गुप्ता सुरेंद्र नामदेव संतोष नामदेव या,सहित पत्रकार साथियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।


