कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

दो अलग-अलग चोर गिरोह के 04 आरोपी (एक बालक सहित) गिरफ्तार – ₹10,80,000 कीमती कुल 17 मोटरसाइकिल बरामद

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में पिछले कुछ महीनों से मोटरसाइकिल चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमान् भावना गुप्ता द्वारा साइबर सेल की टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में साइबर सेल एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मुख्य उपलब्धियाँ

दो अलग-अलग गिरोह से 04 आरोपी गिरफ्तार (एक बालक सहित)₹10,80,000 मूल्य की कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई चोरी का खुलासा

मोटरसाइकिल की पहचान मिटाकर वाहन बेचने का संगठित नेटवर्क उजागर

पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी, चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले खरीदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी

चोरी का तरीका – पूरी तरह पेशेवर अंदाज

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पूरी तरह पेशेवर ढंग से चोरी को अंजाम देते थे।

मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे इंजन और चेसिस नंबर को मिटा देते थे
वाइजर व मडगार्ड बदलकर वाहन की पहचान बदल देते थे गाड़ी पर रेडियम से ‘किंग ऑफ हिरमी’, ‘कातिल AK-47’ जैसे नाम लिखवा देते थे अलग-अलग जिलों में ग्राहक ढूंढकर वाहन बेच देते थे, ये गिरोह विशेषकर थाना खरोरा (रायपुर), भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय थे।

साइबर सेल की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी के प्रकरणों का तकनीकी विश्लेषण किया घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया।मुखबिरों की मदद से गिरोह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी,पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच की इन सतत प्रयासों से दोनों चोर गिरोह की पहचान हुई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिल, जिनकी कीमत लगभग ₹10,80,000 है, बरामद की गई है।
इन सभी वाहनों की पहचान बदलकर उन्हें बेचने की तैयारी की गई थी।

आरोपियों के नाम

  1. टिकेश्वर उर्फ राजा यादव, उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हिरमी, थाना सुहेला 2 योगेश यादव उर्फ सर्किट, उम्र 18 वर्ष निवासी कुम्हार पारा, रामसागर वार्ड, भाटापारा शहर  3 .भानु वर्मा, उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना भाटापारा ग्रामीण 4 . विधि से संघर्षरत 01 बालक (नाम गोपनीय)

चारों आरोपियों को दिनांक 06.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिनके विरुद्ध पृथक कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण विवेचना में है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !