नेऊरगांव खुर्द के युवाओं की मेहनत रंग लाई, विकास कार्यों को मिली हरी झंडी

नेऊरगांव खुर्द। गाँव के युवाओं की लगन और एकजुटता अब ठोस परिणाम देने लगी है। युवा मुट्ठी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भेंट कर गाँव की विकास संबंधी मांगों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि 31 अगस्त 2025 को युवाओं ने विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन सौंपा था, जिस पर उन्होंने 3 सितम्बर को तत्कालीन मुख्यमंत्री को अग्रेषित कर संवेदनशीलता दिखाई थी। मुख्यमंत्री ने भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
आज की भेंट में युवाओं ने प्रस्तावित स्टेडियम से पहले महतारी घाट और रिटर्निंग वाल निर्माण की मांग रखी, जिसे डॉ. रमन सिंह ने सहर्ष स्वीकार कर मंजूरी हेतु अग्रेषित किया।
इस बीच गाँव के लिए सबसे बड़ी सौगात तालाब का सौंदर्यीकरण है। कवर्धा के काली गार्डन की तर्ज पर लगभग 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति की दिशा में सकारात्मक संकेत मिले हैं। यह उपलब्धि नेऊरगांव खुर्द के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सब गाँव के युवाओं की निरंतर मेहनत और सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है, जिसने नेऊरगांव खुर्द के विकास को नई दिशा देने का काम किया है।