कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ० लाल उमेंद सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 17/02/2022 को थाना कवर्धा से उपनिरीक्षक भुनेश्वरी साहू महिला सेल से आरक्षक रोमन चंद्रवंशी महिला आरक्षक उषा राय, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं चाइल्ड लाइन के स्टाफ भी ग्राम बम्हनी चौकी बाजार चारभाठा के हायर सेकेण्डरी स्कूल बम्हनी में अपनी-अपनी विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी दिये एवं पुलिस विभाग के अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी स्कूल की छात्र छात्राओं को दी गई।
इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं /बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी एवं तत्कालीन सहायता प्राप्ति हेतु अभिव्यक्ति ऐप के द्वारा किस तरह से मोबाइल से सहायता एवं शिकायत दर्ज बिना थाना जाय कर सकते हैं । अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड भी कराया गया शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ चौकी बाजार चारभाठा से प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप प्रधान आरक्षक 291 राजेश धुर्वे महिलाआरक्षक 462 सीता चंद्रवंशी स्टाफ उपस्थित थे।