पुलिस चौकी बाजार चारभाठा द्वारा अपहृत बालक का मोबाइल ट्रेस कर महज 3 घंटे में नाबालिग बालक को परिवार से मिलावाया
महज 3 घंटे में नाबालिग बालक को परिवार से मिलावाया
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन उप पुलिस अधीक्षक बी आर मंडावी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा थाना प्रभारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप के कुशल नेतृत्व में मुस्कान अभियान के तहत दिनांक 15.02.2022 को प्रार्थी शाम 7:00 बजे चौकी हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नाबालिक भाई जो दिनांक 15.2.2022 को सुबह करीबन 9:00 बजे घर से बिना बताए चार पहिया वाहन से कहीं चला गया है जो अभी तक घर वापस नहीं आया है जिस पर थाना कवर्धा में गुम इंसान क्रमांक 24/22 कायम कर माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार धारा 363 भादवि के तहत अप. क्र. 137/ 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया ! जिसे साइबर सेल की मदद से अपहृत बालक का मोबाइल ट्रेस कर रायपुर के संतोषी नगर रोड तिराहा हनुमान मंदिर जिला रायपुर से महज 3 घंटे में पता तलाश कर दस्तयाब किया गया है इसकी कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप प्रधान आरक्षक सिद्धाराम बर्वे आरक्षक 164 अमन वाहने का सराहनीय योगदान रहा।