थाना गिधौरी पुलिस द्वारा लूट एवं धोखाधड़ी मामले में फरार 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

- आरोपियों द्वारा वर्ष 2023 में नकली नोट से ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर ₹1,50,000 लूटकर हो गए थे फरार
- गणेश साहू जिला प्रमुख बलौदाबाजार की रिपोर्ट
बलौदाबाजार – प्रार्थी फिरंगी पटेल निवासी ग्राम सेमरा द्वारा दिनांक 19.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15.09.2023 को प्रार्थी को मोबाइल के माध्यम से आरोपियों द्वारा बोला गया कि नकली नोट चलन में लाने के लिए ज्यादा नोट देकर बदले में कम पैसा लेते हैं, तो उनकी बातों में आकर प्रार्थी द्वारा शाम 06:00 बजे लगभग अपने साथ ₹1,50,000 ग्राम खपराडीह नाला के पास गया। तब आरोपियों द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए, आरोपी के पास रखे ₹1,50,000 को लूटकर फरार हो गए। आरोपियों द्वारा प्रार्थी को ज्यादा नोट ज्यादा देंगे कहकर, लालच एवं धोखा देकर, बदले में पैसे देने के लिए बेईमानी से उत्प्रेरित कर, बुलाकर डरा धमका कर ₹1,50,000 लूटकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्र. 195/2023 धारा 392,420 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में दो आरोपी पीतांबर बरिहा एवं जयलाल बारिहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार थे। इस दौरान पुलिस द्वारा जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर आरोपी शनिलाल कश्यप एवं लोकनाथ चौहान को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर कम पैसे में ज्यादा नकली नोट देने का लालच देते हुए, उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी के पास रखे ₹1,50,000 को लूट कर फरार हो जाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 24.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
- शनिलाल कश्यप उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम डूंगरी पाली थाना सांकरा जिला महासमुंद
- लोकनाथ चौहान उम्र 42 वर्ष निवासी श्रीरामपुर सोनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद