मौनी अमावस्या पर 6 दिवसीय भव्य हिंदू संगम — बोड़ला बनेगा आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र

बोड़ला – छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर 06 दिवसीय हिंदू संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर हिंदू संगम स्थल बोड़ला में रविवार को विशाल बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2013 की तर्ज पर कार्यक्रम को और भी भव्य स्वरूप देने पर चर्चा की गई।
हिंदू संगम का शुभारंभ 13 जनवरी को मातृशक्ति सम्मेलन एवं कलश यात्रा से होगा, जिसमें दुर्गा वाहिनी की अखिल भारतीय संयुक्त प्रमुख सुश्री प्रज्ञा महाला विशेष रूप से शामिल होंगी। कार्यक्रम 18 जनवरी तक विविध आयोजनों के साथ जारी रहेगा।
परिवार सम्मेलन – 14 जनवरी
14 जनवरी को परिवार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें केवल वही प्रतिभागी प्रवेश पा सकेंगे जो पुरुष धोती और महिलाएं साड़ी पहनकर आएंगे। इसमें शामिल होने हेतु पूर्व पंजीयन अनिवार्य होगा।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, आरएसएस के रविंद्र जोशी मुख्य अतिथि रहेंगे।

जनजातीय बैगा–गुनिया सम्मेलन – 15 जनवरी
15 जनवरी को बैगा–गुनिया सम्मेलन होगा। इसमें जिलेभर के पारंपरिक वैद्य, फुक–झाड़ करने वाले तथा ग्रामीण डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के संगठन मंत्री अशोक वार्ष्णेय उपस्थित रहेंगे।
मंदिर पुजारी–संत सम्मेलन – 16 जनवरी
16 जनवरी को जिला भर के मंदिरों में पूजा–अर्चना करने वाले पुजारियों और संतों का सम्मेलन आयोजित होगा।
इसमें अरुण नेटके, संपर्क प्रमुख, मंदिर अर्चक आयाम (विश्व हिंदू परिषद) शामिल होंगे।
युवा सम्मेलन – 17 जनवरी
17 जनवरी को 5000 से अधिक युवाओं की उपस्थिति में विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र शहर प्रचारक प्रेम शंकर सिदार सम्मिलित होंगे।
युवाओं को नशा मुक्ति, समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडे द्वारा कथा वाचन किया जाएगा।
मौनी अमावस्या पर विशाल हिंदू सम्मेलन – 18 जनवरी
18 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर भव्य हिंदू संगम सम्मेलन आयोजित होगा।
कार्यक्रम के संबंध में चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि 2013 से लगातार इस आयोजन का क्रम जारी है।
पहले दिन कलश यात्रा और प्रतिदिन यज्ञ का आयोजन मुख्य आकर्षण रहेगा।
इस दिन सर सह कार्यवाह रामदत्त चक्रधर मुख्य अतिथि होंगे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे।
उन्होंने सभी हिंदू परिवारों से अपील की कि यह आयोजन समाज के सहयोग से पूर्ण होगा, इसलिए प्रत्येक परिवार एक मुट्ठी चावल और ₹10 सहयोग के रूप में प्रदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।




