बाढ़ प्रभावित गांव पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पिडितों से की मुलाकात, कलेक्टर को नुकसान का सर्वे कराने दिए निर्देश।
कवर्धा: कबीरधाम जिले के लोहारा ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंची डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोहारा ब्लॉक में स्थित कर्रानाल डेम में जल स्तर बढ़ने के कारण डेम का पानी छोड़ा गया है, नहर में पानी का स्तर अधिक होने के कारण गांव में घुस गया. जिसके चलते 10 से 15 प्रभावित हुआ, मकान में पानी आने से लोगों का राशन, कपड़े, अनाज सब बर्बाद हो गया, सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कलेक्टर जनमेजय मोहबे, एसपी अभिषेक पल्लव और जिला प्रशासन की पुरी टीम बाढ़ प्रभावित गांव पहुंची और लोगों का हालचाल जाना, पानी आने से दर्जनभर से अधिक परिवार का नुक़सान हुआ है साथ ही नहर के आसपास इलाकों का फसल पुरी तरहां चौपट हो गया, डिप्टी सीएम ने कलेक्टर को नुकसान का आंकलन करने और पिडित परिवार को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल कबीरधाम जिले में सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जलाशय में पानी छलकने लगा हैं वहीं वनांचल क्षेत्रों के नदी-नाले उफान पर है, कई गांव का संपर्क भी टुट चुका है, ऐसे में लोगों का जान जोखिम में डालकर नदी पार करने का मामला भी समाने आ रहा है,
कवर्धा राजनांदगांव मार्ग बंद
कवर्धा राजनांदगांव नेशनल हाईवे 130 में ग्राम उड़िया का नर्मदा नाला में जलस्तर बढ़ा गया पुल से लगभग 4 फिट उपर पानी बह रही है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है रास्ते में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है,
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया की सूचना मिली थी कि लोहारा ब्लॉक के सिंघनपुरी, खोलवा समेत बहुत से गांव में एनिकट का पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है, डिप्टी सीएम विजय जी के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गया करीब दस से पंद्रह मकान में पानी भर गया था जिन्हें तत्कालीन सहायता किया गया है, वही उप मुख्यमंत्री जी ने निर्देश पर बाढ़ से क्षति हुए फसल, मकान का सर्वे कराया जा रहा है।