बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद कब करने वाले हैं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा शादी ? पिता ने दिया ये हिंट
नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश बनी हैं। शो में वह अपने खेल और रणनीति के अलावा अभिनेता करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं। सलमान खान के शो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। जिसके बाद दोनों सलमान खान के शो में अक्सर साथ दिखने लगे थे।
बीते दिनों बिग बॉस 15 के घर में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के परिवार वाले भी आए थे। परिवार ने भी इन दोनों के रिश्ते को अपनी रजामंदी दे दी थी। अब करण कुंद्रा के पिता एसपी कुंद्रा ने बताया है कि वह कब तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी करने वाले हैं। बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद एसपी कुंद्रा मीडिया से मुखातिब हुए है। इस दौरान उन्होंने बेटे करण के खेल को लेकर ढेर सारी बातें कीं और उनकी शादी को लेकर भी बड़ी बात की।
एसपी कुंद्रा ने कहा है कि वह जल्द ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह बात कहते हुए करण कुंद्रा के पिता का वीडियो Home Bollwud नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि करण के पिता एसपी कुंद्रा अपनी पत्नी के साथ कार में बैठे होते हैं और मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं। उनसे तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया जाता है तो एसपी कुंद्रा थब्स अप करते हैं।
जब रिपोर्ट ने तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी के बारे में पूछते हैं तो वह कहते हैं, ‘अगर हो गया तो जल्द से कर देंगे।’ सोशल मीडिया पर एपसी कुंद्रा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के फैंस भी उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विजेता रहीं, जबकि प्रतीक सहजपाल दूसरे नंबर पर रहे।
बिग बॉस 15 के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का प्यार भी बिग बॉस के घर में ही शुरू हुआ। मिड सीजन में करण ने तेजस्वी को बताया कि वह उनके पसंद करते हैं, जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और तेजस्वी को भी करण से प्यार हो गया। लेकिन दोनों के बीच बिग बॉस में अक्सर तकरार भी देखने को मिली। इन दोनों के बीच इतनी तकरार देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों का रिश्ता सवालों से घिर गया। हालांकि लड़ने के बाद भी दोनों साथ में रहें और सीजन के अंत तक एक-दूसरे का साथ दिया। फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को तेजरन का नाम दिया।