कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

तरेगांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

विजेता टीम खुड़िया जिला मुंगेली को कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर के द्वारा 25000 सरपंच के माध्यम से प्रदाय किया गया

मैच ऑफ द सीरीज विजेता को हेलमेट प्रदान किया गया एवं राजू मेरावी के द्वारा साइकल दिया गया

नक्सल प्रभावित ग्राम मोतीनाला, मवई के सहित 45 टीमो ने लिया हिस्सा

कवर्धा। कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम तरेगांव में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर के सहयोग से कबीरधाम पुलिस, ग्रामवासी के सँयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 22 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह तरेगांव पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह का पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया। उक्त आयोजन में नक्सल प्रभावित मोतीनाला, मवई, तरेगांव, पंडरिया, कुकदुर, थाना मुंगेली के लगभग 45 टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान स्कूली बच्चे द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। डॉ. सिंह ने विजेता टीम को साईकिल एवं मैन ऑफ द सीरीज विजेता को हेलमेट प्रदान किया गया।प्रथम पुरस्कार खुड़िया जिला मुंगेली को 25000 वन मंत्री व विधायक कवर्धा मो.अकबर के द्वारा सरपंच के माध्यम से दिया गया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को सीवनाथ मेरावी सरपंच ग्राम पंचायत तेरेगांव के द्वारा विजेता टीम तरेगांव को 12,500 एवं शील्ड प्रदान किया गया। कबीरधाम पुलिस द्वारा आयोजन समिति को 5000 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले स्कूली बच्चे को 2000 एवं प्रत्येक विजेता टीम को शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया गया तथा मैन ऑफ द सीरीज विजेता खिलाड़ी को हेलमेट प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ. सिंह द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री एवं स्कूल ड्रेस वितरण किया। क्रिकेट खिलाड़ियों को भी कबीरधाम पुलिस द्वारा टी-शर्ट वितरण किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता को आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने मैच का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुखीराम मरकाम, डोमरा सिंह गढ़वाल, राजेश मेरावी, जनपद सदस्य प्रशांत यादव, सरपंच प्रतिनिधि पीपरखूंट तुलसी पोर्ते भूतपूर्व सरपंच एवं उपसरपंच ग्राम पंचायत तेरगांव ओमप्रकाश मरकाम, आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण मेंरावी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय समय पर कराया जा रहा है, जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना, ताकि हर प्रकार से आम जनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके। इस दौरान एसपी श्री सिंह ने युवाओं को खेल, मेहनत, सकारात्मक सोच और भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए बताया साथ ही एसपी ने कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के बारे में भी बताया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री के. के. वासनिक के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर, शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को हर संभव मदद किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा वनांचल के आदिवासी युवाओं को भी मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !