पुलिस अधिक्षक लाल उमेद सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को जनदर्शन लगाकर लोगो के समस्या का त्वरित निदान करने के आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह के द्वारा आदेश का पालन करते हुवे आज दिनांक 18/02/2022 को चौकी पोड़ी परिसर में जनदर्शन लगाया गया।जनदर्शन में ग्राम बैहरसरी के आवेदक रामातार चतुर्वेदी पिता हरी चतुर्वेदी निवासी बैहरसरी द्वारा अनावेदक दुर्गा वर्मा के विरुद्ध वार्ड नंबर 03 पर सरकारी बोर और निजी बोर से निकलने वाला पानी वार्ड में नाली नही होने से गली से होकर खेत में बहती है उक्त खेत के मेढ़ को अनावेदक द्वारा बांध देने से पानी निकासी नहीं हो रहा है कि दोनो पक्षों को जनदर्शन कार्यक्रम समझाइश देकर मामले का निराकरण किया गया एवम ग्राम प्रभातोला के आवेदक फादल लहरे द्वारा अनावेदक जनक डहरे के विरुद्ध इसके खेत के सामने सरकारी बांधा के पार को रूंध देने पर इसके खेत में आने जाने में परेशानी हो रहा है की जनदर्शन कार्यक्रम में दोनो पक्षों को समझाइश दिया गया । वा निराकरण किया गया है। उक्त कार्यक्रम में चौकी प्रभारी सहायक उप निरी. मानसिंह और आमजन बुद्धजीवी व्यक्तियों के उपस्तिथि में किया गया।
Related Articles
थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम:-बहु की हत्या का प्रयास करने वाले कलयुगी सास एंव दादा ससुर गिरफ्तार
February 19, 2022
![](https://bharat-times.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241129-WA0049-390x220.jpg)
कवर्धा:पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विभिन्न वार्ड में किया दौरा, जनता की समस्याओं का निराकरण करने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
November 29, 2024
Check Also
Close