कवर्धा में बस, कार और बाइक की एक साथ भिड़ंत, दुर्घटना में तीन लोग जख्मी, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम इंदौरी के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 का है जहां शनिवार शाम 6:00 बजे कवर्धा से रायपुर जा रही जीवन बस सर्विस कंपनी की यात्री बस बाइक को बचाने के चक्कर में कार से टकरा गई और बाइक भी बस के जा घुसी, दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक और और कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, साथ ही तीनों वाहन के परखच्चे उड़ गये, दुर्घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को डायल 112 व एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां तीनों घायलों का इलाज जारी है,
बताया जा रहा यात्री बस कवर्धा से रायपुर जा रही थी इसी दौरान ग्राम इंदौरी के पास एक तेज रफ्तार बाइक बस के सामने गया बस चालक बाइक को बचाने के चक्कर में वाहन रॉन्ग साईड मोड़ा लेकिन सामने से आ रही वैगनआर कार से टकरा गई और बाइक भी बस के पिछले चक्का में घुस गया. इस दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिपरिया थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया की इंदौरी के पास बाइक, बस और कार का एक्सिडेंट हुआ है हादसे में तीन लोग को चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है