कवर्धा फिर हुआ खून से लाल, महिला की खून से सनी मिली घर में लाश, पति जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती, फोरेंसिक टीम करेगी मामले की जांच
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर का है जहां एक मकान में लाश होने की सूचना मोहल्लेवासियों ने पुलिस को दी, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया और घायल पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक जांच टीम को दूर्ग से बुलाया है मामले की जांच फोरेंसिक टीम करेगी तब तक के लिए पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।
बताया जा रहा की मृतक का नाम बिमला भट्ट पति शंकर भट्ट दोनों इस मकान में रहते थे, दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ होता था सोमवार रात भी दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ जिसका आवाज पड़ोसियों ने भी सुना, और सुबह पत्नी की खून से सनी लाश घर के हॉल में मिली और पति घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी,
पुलिस बयान
डीएसपी प्रतिक चतुर्वेदी ने बताया की मोहल्ले वालों की सूचना पर गंगा नगर पहुंचे जहा एक मकान में शंकर भट्ट और उसकी पत्नी बिमला भट्ट रहती थी बिती रात बिमला भट्ट की सिलबत्ता से मारपीट हत्या की गई है पति शंकर भट्ट को भी चोट आया है, घायल पति को अस्पताल में भर्ती किया गया है, आशंका है की पति शंकर भट्ट ने ही पत्नी बिमला की हत्या की और आत्महत्या का प्रयास किया है, फिलहाल मामला जांच कि विषय है फोरेंसिक जांच टीम का इंतजार किया जा रहा है जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
बाइट 01 प्रतिक चतुर्वेदी, डीएसपी कवर्धा।