कवर्धाक्राइममध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

रानी दहरा जलप्रपात ने फिर निगल ली एक जिंदगी, तिल्दा से घुमाने आए इंजिनियर की पानी में डुब कर मौत।

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत रानी दहरा जलप्रपात में घुमने आए तिल्दा स्टील प्लांट के इंजिनियर अल्फाज अंसारी की पानी में डुबकर मौत हो गई है, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को बरामद कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला मर्चुरी भेजा दिया और मामले की जांच की जा रही है।

कौन था मृतक

बताया जा रहा मृतक अल्फाज अंसारी नागपुर का रहने वाला था जोकि छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर के पास तिल्दा के एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में इंजिनियर के पद पर कार्यरत था, मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर छुट्टी के मौके पर अपने 19 दोस्तों के साथ कवर्धा के रानी दहरा वाटरफॉल घुमाने आया, इस दौरान सभी दोस्त पानी में नाहने लगे नहाते हुए अचानक अल्फाज अंसारी गायब हो गया दोस्तों ने उसे ढुंढने का खुब प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तब साथियों ने डॉयल 112 को सूचना दी जिसके बाद बोड़ला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से पानी में युवक की तलाश की चार घंटे तक खोजबीन के बाद युवक का शव चट्टान के नीचे से बरामद हुआ, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

यही डुबा था डिप्टी सीएम का भांजा

दरअसल कबीरधाम जिले के रानी दहरा जलप्रपात में सुरक्षा के इंतजार नहीं होने और पर्यटकों की लापरवाही के कारण साल में लगभग दो से तीन पानी में डुबकर मौत की घटना होती है, बावजूद ना पर्यटक इससे सबक लेते और ना ही प्रशासन गंभीर होती, एक महिना पूर्व ही छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजा भी नहाने के दौरान डुबकर इस जगह पर मौत हुई थी।

बोड़ला थाना एसआई गोविंद चन्द्रवंशी ने बताया की तिल्दा स्तिथ APL अपोलो स्टील कंपनी में कार्यरत 19 दोस्त रानी दहरा वाटरफॉल घुमाने आए थे, इस दौरान सभी दोस्त नहाने पानी में उतरे जानकारी के मुताबिक मृतक को तैरना नहीं आता था बावजूद नहाने पानी में उतर गया पानी के तेज बहावों में बहकर भंवर में चला गया और उसकी डुबने से मौत हो गई, मृतक के साथियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस स्थानीय युवा समिति की मदद से मृतक के शव को रेस्क्यू किया गया।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !