हत्यारे को फांसी व पिडित को मुआवजा की मांग, ग्रामीणों का हंगामा और नेशनल हाईवे में चक्काजाम, कहा- आरोपी को सजा दो या हमारे हवाले करों – Murder With Screwdriver
कवर्धा: शनिवार को बिसनपुर खूर्द गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच कर मृतक रोहित साहू के हत्यारे आरोपी अशोक साहू को फांसी की सजा की या आरोपी को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग को हंगामा कर रहे हैं, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी हैं।
क्या है मामला
दरअसल शुक्रवार रात्रि 7 बजे बजार चारभाटा पुलिस चौकी अंतर्गत बिरनपुर खूर्द गांव में आरोपी अशोक साहू ने शराब की नशे में चार लोगों पर पेचकस से हमला कर दिया था, घटना में रोहित साहू 55 साल की मौत हो गई तीन घायल की इलाज जिला अस्पताल में जारी है, शनिवार को मृतक रोहित का पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हुए थे इसी दौरान बड़ी संख्या में महिला- पुरुष ग्रामीण पहुंचे और आरोपी को फांसी की सजा या आरोपी को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
मृतक के परिजन शव को लेकर बायपास पहुंचे और रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में चक्काजाम कर दिया, सैकड़ों महिला और पुरुष सड़क पर बैठ गए जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई, वही पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर शव को उनके गांव भेजा जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने गांव लौटे।
पुलिस पर आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया की आरोपी अशोक साहू आदतन बदमाश है, ग्रामीणों द्वारा कई बात चौकी बजार चारभाटा में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता नही दिखाई इसके कारण आरोपी का हौसला बुलंद हो गया और हत्याकांड को आंजम दिया है।
पुलिस बयान
डीएसपी प्रतिक चतुर्वेदी ने बताया की ग्रामीण मृतक रोहित साहू के पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं, पहुंचे हैं ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने कहा की अब तक ग्रामीणों द्वारा कोई ज्ञापन नहीं दिया गया है।