कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

भोरमदेव महोत्सव 2025 हेतु विशेष सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के साथ साथ मालवाहक वाहनों में सवारी लेकर आने पर प्रतिबंध

कबीरधाम जिले में 26 एवं 27 मार्च 2025 को आयोजित भोरमदेव महोत्सव की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी और सुव्यवस्थित इंतजाम किए गए हैं। यह महोत्सव जिले का एक प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें हजारों श्रद्धालु एवं पर्यटक शामिल होते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दुर्घटना या कानून-व्यवस्था संबंधी चुनौती को रोकने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था – चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
👉 महोत्सव स्थल को अलग अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
👉 ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाएगी।
👉 भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रवेश एवं निकास द्वारों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
👉 क्यूआरटी (QRT), सशस्त्र पुलिस बल (CAF) एवं (DRG) को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
👉 10 विशेष पुलिस पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त करेंगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
👉 महिलाओ एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल एवं महिला हेल्प डेस्क की विशेष तैनाती की गई है।
👉 भोरमदेव मेला स्थल में पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
👉कार्यक्रम के दौरान शराब पीकर हल्ला हंगामा करने वालों लोगों पर लड़ी कार्यवाही होगी।

यातायात एवं पार्किंग–आवागमन के लिए प्रबंध
महोत्सव में आने वाले वाहनों के लिए सुनियोजित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है।

🚗 P1 (कवर्धा मार्ग से आने वाले वाहन) – सभी दोपहिया, तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए।
🚙 P2 (बोड़ला मार्ग से आने वाले वाहन) – बोड़ला से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग के लिए।
🚕 P3 (VIP/पासधारी वाहन) – मड़वा महल मार्ग से होकर छेरकी महल के रास्ते VIP गैलरी तक विशेष पार्किंग।
🚓 P4 (VVIP एवं आधिकारिक कारकेड वाहन) – VVIP वाहनों के लिए विशेष आरक्षित पार्किंग।


शनि मंदिर तिराहे से आगे सिर्फ VIP/पासधारी वाहनों को ही अनुमति होगी।

⚠️ किसी भी वाहन को महोत्सव स्थल के पास अनाधिकृत रूप से पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
⚠️ यातायात बाधित करने वाले वाहनों को तत्काल हटाया जाएगा और चालान की कार्रवाई की जाएगी।
⚠️ सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।

मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित
❌ महोत्सव के दौरान पिकअप, ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
❌ इसका उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निलंबन एवं वाहन जब्ती भी शामिल होगी।
❌ वाहन स्वामी भी उत्तरदायी होंगे और उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस जनता से अपील करती है कि


💥 यातायात नियमों का पालन करें और तय पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
💥मालवाहक वाहनों में सवारी न करें, अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
💥भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
💥भोरमदेव महोत्सव को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

🚔 कबीरधाम पुलिस महोत्सव की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। जनता के सहयोग से इस आयोजन को सुरक्षित एवं सफल बनाया जाएगा। 🚔

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !