कर्मवीरों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय पूज्य सिंधी महापंचायत एवं झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ की अनूठी पहल
रीवा. पिछले 30 वर्षों से रीवा शहर में निस्वार्थ भाव से सामाजिक सक्रिय रहने वाले कैलाश आहूजा खटू भाई का आज शहर के हृदय स्थल हेमू कॉलोनी चौक पर सम्मान फलों से तौलकर किया गया , उक्त फलों को गरीब व जरूरतमंदों को वितरित किया गया ।

सम्मान की इस कड़ी में आगे भी कई कर्मवीरों का सम्मान होना है ऐसी जानकारी झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ के प्रमुख दीपक दुर्गिया ने दी ।
बताते चले कि कैलाश आहूजा खट्टू जो कि पिछले 30 वर्षों से झूलेलाल जयंती में जो बहराना साहब व झांकियां रीवा शहर देखता आ रहा है यह उन्हीं की देन है और पिछले विगत 30 वर्षों से लगातार पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर रीवा ही नहीं रीवा शहर के आसपास के कई शहरों से समाज के कई लोगों को अपने पितृ तर्पण के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क ले जाने का अनूठा कार्य करते आ रहे हैं ।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय सिंधी महापंचायत और झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ ने उनका सम्मान करने का निर्णय किया आगे भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं समिति ने उनका भी सम्मान करने का निर्णय किया है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष आदरणीय दादा प्रहलाद सिंह जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष दादा संतू लाल आहूजा जी हमारे समाज सेवी कैलाश कोटवानी जी, रेवाचंद आहूजा , संत समाज के भाई साहब कृपाल दास जग्यासी जी ,ब्राह्मण समाज से भवानी शंकर शर्मा , नंदलाल कोटवानी जी, चंद कोटवानी जी, पत्रकार प्रमोद मिश्रा गुड्डू भैया , विजय थावानी, गुलाब साहनी, अशोक रोहड़ा, विजय रिझवानी
भगत मिश्रा, जयराम गंगवानी, कैलाश लखवानी सोनू ,कमल दौलतानी लेखराज मोटवानी, मुकेश हिरवानी , परसराम कोटवानी सहित समाज के कई प्रतिष्ठित नागरिक व मीडिया कर्मी उपस्थित थे ।
