राम हर्षण कुंज मंदिर से, महंत श्री उधौ दास के सानिध्य में,परशुराम की जीवन पर आधारित झांकियां हुई सम्मिलित भगवान परशुराम की निकली शोभा यात्रा शहर में गूंजे जयकारे

रीवा – अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला इकाई द्वारा भगवान परशुराम की जयंती पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गई इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन कीर्तन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया ब्राह्मण महासभा की अध्यक्ष विजय मोहन तिवारी की अगुवाई में शोभा यात्रा शाम 4:30 बजे राम हर्षण कुंज,मंदिर राम जानकी

हनुमान जी और गुरुदेव सरकार के परिसर से, गाजा बाजा ढोल नगाड़ा के साथ, प्रारंभ हुई परशुराम यात्रा, झांकी झूला संत महात्माओं की टोली, मंदिर परिसर से, पहुंची पीटीएस चौराहा से प्रारंभ होकर धोबिया टंकी, इंद्रा मार्केट,अस्पताल चौराहा कला मंदिर होते हुए मृगनयनी चौराहा से शिल्पी प्लाजा होकर शिव मंदिर कोठी पहुंची जहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती की शोभायात्रा में भगवान परशुराम के जीवन पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी,साथ में भजन कीर्तन हुआ शोभा यात्रा में नगर के श्रद्धालु युवा महिला और समाजसेवी के

साथ की ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे परशुराम भगवान की गूंज जय कारे पूरे शहर में उसके बाद *किया स्वागत हिंदू धर्म परिषद* द्वारा स्थानी हेमू कल्याणी चौक स्वागत भवन के सामने परशुराम शोभा यात्रा में शामिल हुए लोग को स्वल्पाहार एवं पानी के साथ श्री राम नमी उपना पहनकर अभिनंदन किया गया इस दौरान परिसर के संचालक नारायण डिगवानी सुरेश बिश्नोई सुमित्रा,नंदानी अविराज की पूरी टीम डीप सिंह परिहार पप्पू कनौजिया बीके प्रकाश अवधेश श्रीवास्तव और कई संगठन के लोग,आदि शामिल रहे