शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में रजत जयंती समारोह संपन्न

बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बोड़ला में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों में ज्ञान, जागरूकता और सृजनशीलता को प्रोत्साहित किया गया।

प्रथम दिवस – एल्यूमनी मीट एवं सेमिनार
समारोह की शुरुआत एल्यूमनी मीट से हुई, जिसमें भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और महाविद्यालय में बिताए गए पलों को स्मरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी, अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सनत देवांगन, विशिष्ट अतिथि मोहन धुर्वे (भाजपा मंडल अध्यक्ष), काशीराम उइके (पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष), ओमप्रकाश मानिकपुरी एवं आशु चंद्रवंशी (भूतपूर्व छात्र) रहे।
इसके पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यटन स्थलों एवं विकास योजनाओं पर विद्यार्थियों द्वारा सेमिनार प्रस्तुत किया गया। पर्यटन, आदिवासी संस्कृति, इको-टूरिज्म और राज्य की उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता में सुमन चंद्रवंशी ने प्रथम, राधिका साहू ने द्वितीय एवं प्रीति हठीले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय दिवस – भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता
दूसरे दिन “छत्तीसगढ़ का विकास और समसामयिक घटनाक्रम” विषय पर भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विदेशी राम ध्रुवे (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) तथा अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सनत देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद अवस्थी, नरेश मानिकपुरी, मोहन कश्यप (पत्रकार एवं समाजसेवी), संदीप गुप्ता (पार्षद) एवं संजू गुप्ता (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित रहे।
क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति, कृषि, साहित्य एवं हालिया विकास योजनाओं से जुड़े प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की परिकल्पना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण व डिजिटलाइजेशन जैसे विषयों पर प्रभावशाली विचार रखे। निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
तृतीय दिवस – नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता
समारोह के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने गोदग्राम भंडार में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में शिक्षा का विस्तार, किसानों की स्थिति में सुधार, महिलाओं की भागीदारी और बुनियादी ढाँचे के विकास को सजीव रूप से दर्शाया गया।
साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विकास और भविष्य की संभावनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें दिव्या पात्रे प्रथम तथा दुर्गा नेताम द्वितीय स्थान पर रहीं।
मुख्य अतिथियों के उद्गार
मुख्य अतिथि रामकिंकर वर्मा (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बोड़ला) ने कहा – “ऐसे कार्यक्रम युवाओं को राज्य की गौरवशाली परंपराओं और उपलब्धियों से जोड़ते हैं तथा उनमें सामाजिक चेतना का संचार करते हैं।”
अध्यक्षता विजय पाटिल (अध्यक्ष, नगर पंचायत बोड़ला) ने की। विशिष्ट अतिथि लव निर्मलकर (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत बोड़ला) उपस्थित रहे।
सफल आयोजन में सहयोग
तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन वासुमित्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य सनत देवांगन, सहायक प्राध्यापक राजेश पाठक, राकेश गौतम, योगेश ध्रुव, पुखराज भारद्वाज, अन्नपूर्णा शर्मा, जयंक खुराना, बलदाऊ यादव, कोमल मिश्रा, प्रिया राठौर एवं महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।