शाश्वत स्कूल के बच्चों ने नवा रायपुर एयर शो का उठाया रोमांचक लुत्फ ✨

बलौदाबाजार, [तारीख] — शाश्वत स्कूल, बलौदाबाजार के विद्यार्थियों ने नवा रायपुर में आयोजित भव्य एयर शो में हिस्सा लेकर अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त किया। आसमान में उड़ते लड़ाकू विमानों और हैरतअंगेज हवाई करतबों ने बच्चों को रोमांच और गर्व से भर दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भारतीय वायु सेना की अद्भुत क्षमताओं, अत्याधुनिक तकनीकों और देश की सुरक्षा में उनकी भूमिका के बारे में नजदीक से जाना। विद्यार्थियों ने वायुसेना अधिकारियों से कई जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तकनीकी समझ और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था।
यह अनुभव बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उनके भीतर ऊँचे सपने देखने और देश सेवा की प्रेरणा भी जगाई।