पीएम श्री सेजेस बोड़ला में हुआ नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण

बोड़ला। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत पीएम श्री सेजेस हाई स्कूल बोड़ला में कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राम किंकर वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष नंद श्रीवास, नगर पंचायत बोड़ला अध्यक्ष विजय पाटिल, उपाध्यक्ष लव निर्मलकर, शाला विकास समिति अध्यक्ष पी. के. मिश्रा, तथा जनप्रतिनिधि विदेशी राम धुर्वे, रूपनाथ मानिकपुरी, काशीराम उईके सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने, मेहनत से आगे बढ़ने और अपने माता-पिता, ग्राम एवं जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। साइकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।
छात्राओं ने शासन के इस कदम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना सुदूर अंचलों से आने वाली छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पहले आवागमन की सुविधा के अभाव में कई छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होती थीं, परंतु अब साइकिल मिलने से वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकेंगी।
यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शासन का सराहनीय प्रयास है।



