इंद्रप्रस्थ क्रिकेट प्रतियोगिता का बोड़ला में भव्य शुभारंभ — विजेता टीम को 50 हजार व उपविजेता को 30 हजार का पुरस्कार

बोड़ला -नगर पंचायत बोड़ला में आज इंद्रप्रस्थ क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता विदेशी राम धुर्वे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, ने की।

विशिष्ट अतिथियों में
मोहन धुर्वे (मंडल अध्यक्ष बोड़ला),
नरेश चंद्रवंशी (पूर्व जनपद सदस्य),
गौतम गुप्ता (अध्यक्ष व्यापारी संघ – कैट इकाई बोड़ला),
संदीप गुप्ता (सभापति),
सोमनाथ धुर्वे, ओमप्रकाश शर्मा, संतराम वर्मा, यश धुर्वे, नंदराज उइके, सुनील चंद्रवंशी शामिल रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा क्रिकेट मैदान में पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का औपचारिक आगाज़ किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 30,000 रुपये निर्धारित किया गया है।
पत्रकार दीर्घा से जीवन यादव, राजेश कश्यप, मुकेश अवस्थी, दुर्गेश गुप्ता, एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।




