शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बोडला में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बोडला – 01/12/2025 शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बोडला (GSVC) मे विश्व एड्स दिवस (AIDS Day) के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य श्री उमेश पाठक के निर्देशन में एवं यूथ रेड क्रॉस प्रभारी सनत कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का तत्त्वाधान लाइफ साइंस विभाग, यूथ रेड क्रॉस, NSS एवं रेड रिबन क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के तरीके और इससे जुड़े सामाजिक मिथकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को सुरक्षित व्यवहार, जागरूकता, तथा समय पर जांच के महत्व पर भी जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाला गया और नगर के बाजार चौक में पहुंचकर महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन भी किया गया नगर के लोगों ने ध्यान पूर्वक देखें और समझे कि बीमारी से कैसे बचे, इसका रोगथाम के बारे में भी जानकारी लिए। साथ ही महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एड्स जागरूकता को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। रंगोली प्रतियोगिता में राहुल मरकाम प्रथम, लक्ष्मी पटेल द्वितीय और इत्तम धुर्वे तृतीय स्थान में रहे ।

वक्ताओं ने कहा कि “एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। युवाओं को सही जानकारी देकर स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है।”

कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक श्री शंकर साहू ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक राकेश गौतम, योगेश ध्रुव, श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, बलदाऊ यादव, पुखराज भारद्वाज, जयंक खुराना, सुश्री कोमल मिश्रा, वसुमित्र शुक्ला, प्रिया राठौर एवं अधिक संख्या में छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।




