पशु चिकित्सा मोबाइल वैन 60 फिट गहरी खाई में गिरी, बाल-बाल बचे डॉक्टर स्टाफ,
कवर्धा: घटना कबीरधाम जिले के तरेगांव थाना अंतर्गत दलदली घाट के बंजारी का है, जहां ग्राम दलदली से पशु का इलाज कर लौट रहें पशु चिकित्सा मोबाइल वैन 60 फिट गहरी खाई में गिर गया दुर्घटना के वक्त वहान में 03 लोग थे ड्राइवर ,डॉक्टर और एक स्टाफ को गहरी चोट आई है, सूचना के बाद तरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा की पशु विभाग की टीम जब दलदली गांव से पशु का स्वस्थ परिक्षण कर लौट रही थी इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर 60 फिट गहरी खाई में गिर गया, गनीमत रही की वाहन एक पेड़ पर अटक गई वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
तरेगांव थाना के प्रधान आरक्षक विरेन्द्र बंजारे ने बताया की राहगीरों से सूचना मिली की बंजारी के पास घाट में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई वाहन में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं, सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को बचाया और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।