अधूरे रोड निर्माण से परेशान तिलाईभाट के ग्रामीणों ने होने वाले पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार

लगभग साल भर से निर्माण कार्य बंद
बोड़ला – ग्राम तीलईभाट के ग्रामीणों में गुस्सा फुटकर बाहर आया। वर्षो से पक्की रोड निर्माण की मांग करते रहने के बाद ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी जब 2021-2022 में 2.425 किलोमीटर रोड निर्माण की स्वीकृति मिली और प्रशासन ने निर्माण कार्य हेतु 396.86 लाख की स्वीकृति प्रदान की।

रोड निर्माण में आसपास के कृषको की क़ृषि भूमि प्रभावित हो रही थी जिसे बकायदा ध्यान रखते हुए प्रभावित कृषको के लिए मुआवज़ा राशि जारी की गई। ठेकेदार के द्वारा रोड निर्माण कार्य चालू किया गया पर साल भर से निर्माण पर ग्रहण लग गया जिससे ग्रामीणों की खुशी अधूरी रह गई। कुछ लोगों को मुआवजा नही मिल पाने के कारण निर्माण रुका हुआ है पर यदि प्रशासन चाहती तो अब तक निर्माण पूर्ण हो चूका होता। ऐसे में कई बार चक्कर काटने के बाद भी निर्माण कार्य चालू नही किया गया जिसका सीधा असर इस बार के पंचायत चुनाव में पड़ेगा पुरे ग्रामीणों ने एक साथ होकर चुनाव बहिष्कार करने मांग की है और कहा की अधूरा रोड निर्माण को शीघ्र ही पूर्ण करें। ग्रामीणों ने बताया की कोई भी चुनाव में नही खड़ा होगा और नाही कोई मतदान करेगा।

जिसके लिए ग्रामीणों ने चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन आयोग और साथ ही जिला दंडाधिकारी को आवेदन सौंपा है। अब प्रशासन को चाहिए की तत्काल ग्रामीणों के आवेदन पर विचार करें और कार्य को पूर्ण कराने सम्बंधित विभाग को आदेशित करें।