कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स
अशोका पब्लिक स्कूल के 6 छात्रों ने राज्यस्तरीय जूनियर कराते प्रतियोगिता में जीते मेडल।
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीते दिनों राज्यस्तरीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था छत्तीसगढ़ के 275 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें कवर्धा के 47 खिलाड़ी सामिल हुए इनमें 06 खिलाड़ी अशोक पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी सामिल रहें। मेडल लेकर आने वाले खिलाड़ियों का स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन एवं सारिका देवांगन, प्राचार्य लोकनाथ देवांगन तथा समस्त स्टाफ ने बधाई देकर सम्मानित किया गया।