कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़स्पोर्ट्स

कवर्धा के 47 खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय कराते टूर्नामेंट में जीते 39 मैडल जिनमें 23 गोल्ड, आगे नेशनल टूर्नामेंट खेलने की तैयारी।

कवर्धा: कबीरधाम जिले में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों की कमी नहीं है, अलग-अलग खेलों में खिलाड़ियों ने स्टेंट हो या नेशनल या इंटरनेट खेल में गोल्ड मेडल हासिल कर देश प्रदेश और जिला का नाम रौशन करते आए हैं। अब एक बार फिर राज्यस्तरीय सब जुनियर कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम के 47 खिलाड़ियों ने 39 मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।
दरअसल बीते दिनों भिलाई के महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर कराते प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलो से 275 इनमें कवर्धा के 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट में कबीरधाम जिले के बालक वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग ने दुसरा स्थान हासिल कर 23 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक और 11 कास्य पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है।

कराते कोच आकाश सिंह राजपूत ने बताया की कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल में प्रतिदिन साम को बच्चों को कारते की ट्रेनिंग दी जाता है, कम संसाधन में भी कवर्धा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन दिखा रहे हैं, बीते दिनों भिलाई में आयोजित सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के 47 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें बालक बालिका वर्ग ने 23 गोल्ड मेडल , 18 सिल्वर मेडल और 11 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है, अब प्रथम आए सभी खिलाड़ियों 14-15 दिसंबर 2024 को दिल्ली में होने वाले नेशनल सब जूनियर कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ी फ़ैज़ रज़ा बेग ने बताया की कोच आकाश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में भिलाई में आयोजित कराते टूर्नामेंट खेला गया, जिसमें कबीरधाम जिले के अच्छा प्रदर्शन रहा और बालक वर्ग ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बालिका वर्ग ने दुसरा स्थान हासिल किया है। अब नेशनल खेलने की तैयारी की जा रही है। हमें इसी तरहां कोच का मार्गदर्शन मिलता रहा तो एक दिन इंटरनेशनल खेल कर देश का नाम रौशन करना चाहुंगा।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !