
प्रदूषण और जल स्तर की समस्या के चलते ग्रामीणों में हो रहा लगातार विरोध
बलौदाबाजार भाटापारा – अडानी अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के खनन विस्तारिकरण को लेकर ग्रामीणों में जमकर विरोध और आक्रोश देखने को मिल रहा है। बढ़ते प्रदूषण और तेज़ी से गिरते जल स्तर से जन जीवन में आ रही गंभीर समस्या जो प्रशासन को नज़र नही आ रही। जनसुनवाई में भी पर्यावरण विभाग और जिला प्रशासन गांव वाले की बात ना सुनकर अडानी अंबुजा का साथ नज़र आती है।

ऐसे कई गांव मोपर, पौसरी, करमदा जहाँ के किसान का जीवन फसलों पर आधारित है जिससे किसान चिंतित है। अडानी अंबुजा सीमेंट को लेकर ग्रामीण आक्रोश है प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही कोई ठोस कदम उठाए और ग्रामीणों को चिंता को दूर करें।