
69वीं जूनियर नेशनल बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालक एवं बालिका का आयोजन दिनांक 17 से 21 जनवरी 2025 तक महाराष्ट्र के जिला नागपुर (नारखेर) में आयोजित किया गया है इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो से बालक एवं बालिका की टीम भाग लिया लेंगी। जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम के साथ कवर्धा के 2 बालक एवं बालिका भी इस प्रतियोगीता हेतु चयन किया गया जिसमे
बालक वर्ग में बँटी चंद्रवंशी एवं बालिका खुशी दूबे शामिल है
कोचिंग कैम्प
ज़िला दुर्ग के भिलाई सेक्टर 4 में 12 जनवरी से इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कोचिंग कैम्प रखा गया था कैम्प का उद्देश सभी खिलाड़ियो को खेल की बारीकी और टीम के साथ आपसी सद्भाव का रहता है जिसके पश्चात टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रवाना हुई
जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका टीम ने लगाया था बोंज़ मेडल जिसमे उनके खेल कौशल के आधार पर दोनों खिलाड़ियो का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया
कवर्धा की बॉल बैडमिंटन टीम 7 साल तक राज्य चैंपियन का रिकॉर्ड बना चुकी है
खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ,कवर्धा सीईओ, वनमण्डल अधिकारी शशि कुमार, पूर्व ज़िला वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही सहायक संचालक ज़िला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र गुप्ता बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी,रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एम शारदा , प्रबंधक रामकृष्ण स्कूल आदित्य सिंह ,पूर्व ज़िला क्रीड़ा अधिकारी एच डी क़ुरैशी,पूर्व सहायक ज़िला क्रीड़ा अधिकारी महोबिया सर,ज़िला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश साहू , जितेन्द्र वैष्णव ,सौरभ सिंह कोच एवं सचिव अविनाश चौहान, जय किशन चौहान ,राजा जोशी ,रामू सिंह, तिजेश्वरी मेरावी सुमित निषाद , अनिल चंद्रवंशी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।