जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने किया 6 करोड़ 44 लाख 47 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन।

बोड़ला – उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडेय के अनुशंसा से जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे,पूर्व मंडल अध्यक्ष काशी राम उइके एवं बजरहा राम पटेल ने 644.47 लाख के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया। क्षेत्र में हो रहे लगातार विकास कार्यों से जनता में ख़ुशी देखने को मिली।
1- ग्राम बोल्दा खुर्द में 41 लाख की लागत से सी सी रोड गौरव पथ बोल्दा खुर्द से भलपहरी तक।

2- खड़ोदा खुर्द ठाड़पथरा से गांगिड़बरी पहुँच मार्ग 2 करोड़ 40 लाख।
3- काशी पानी मिनी स्टेडियम 51 लाख।
4 घुना छाप से छापरटोला मुख्यमंत्री रोड 1 करोड़ 57 लाख, 57 हजार
5- लरबक्की मुख्य मार्ग से धुमा छापर धवराटोला 2 करोड़ 69 लाख 73 हजार।
6- राली से बदना 1.30 किलोमीटर 95 लाख 17 हजार।
7 – मंगतूपुरा से गुड़ली बैगा पारा 1 करोड़ 91 लाख 88 हजार।

कुल मिलाकर 6 करोड़ 44 लाख 47 हजार रूपये की लागत से निर्माण कार्यों के भूमिपूजन से लोगों में हर्ष व्याप्त है। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में ग्राम बोल्दाखुर्द से हिरदय पटेल,कन्हैया मेरावी,दुलारी पटेल, कुमान पटेल ग्राम गांगिड़बरी से बिसराम बैगा,तिहारी बैगा, समारु बैगा,धरम बैगा, शंकर बैगा, बैसाखु बैगा ग्राम काशीपानी से शंकर साहू, गणेश, नन्दलाल उइके ग्राम धुमा छापर से जान सिंग, रमेश धुर्वे, रामू धुर्वे, मुखीराम,, धरम जी, दर्शन, दिनेश धुर्वे, राजकुमार, ग्राम राली एवं गुड़ली से जीवन,चिंता, नागेश, रामकरण, शेर सिंग, इंदल, बिहारी बैगा, मनोज नायक, कन्हैया मेरावी एवं सभी ग्रामो के महिलाये और ग्रामवाशी की उपस्थिति रही।