धर्म को लेकर गाली-गलौज कर धारदार हथियार से हमला करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पिडित के साथ बजरंगल और विश्व हिन्दू परिषद के लोग पहुंचे एसपी कार्यालय ।
कवर्धा: सोमवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचें और नितेश यादव पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बजरंग दल का आरोप है की आरोपी दीपराज परस्ते ने पिडित को पहले हिन्दू हो बोलकर मारपीट किया और चाकू से हमला किया है। इससे पहले आरोपी ने पिडित को धर्मांतरण करने के लिए प्रस्ताव दिया था जिसमें पिडित ने उसके प्रस्ताव को नाकार दिया था। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर धर्मांतरण के विषय में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
पिडित नितेश यादव ने बताया की रविवार बोड़ला गया हुआ था, इस दौरान आरोपी दीपराज परस्ते पिडित को फोन कर पार्टी करने की बात कहकर अपने गांव देवसरा बुलाया। पिडित जब देवसरा गांव पहुंचा तो तालाब किनारे बैठे हुए थे इसी दौरान आरोपी दीपराज परस्ते आया और पिडित नितेश यादव से गाली-गलौज करने लगा, पिडित द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई है, पास में खड़े अन्य दोनों जब बीच-बचाव करने आए तो आरोपी भाग निकला। वही बोड़ला थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में पुलिस आनाकानी कर रही थी जिसके कारण एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हुए हैं।
बजरंग दल जिला संयोजक सागर साहू ने आरोपी पर धर्मांतरण नहीं रहने और हिन्दू संगठन में सक्रिय से कार्य करने के कारण पिडित पर हमला का आरोप लगाया है।
एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया की कुछ लोगों ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला किया है जहां तक धर्मांतरण की बात है तो इस मामले में जांच के बाद कारवाई की जाएगी ।