राज्य स्तरीय मुस्कान हॉकी कप में बिलासपुर विजेता, बोड़ला उपविजेता

बोड़ला। नगर पंचायत बोड़ला में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय मुस्कान हॉकी कप प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर बोड़ला एवं बिलासपुर की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें बिलासपुर ने 3–1 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
मैच की शुरुआत में बोड़ला की ओर से 9वें मिनट में रुखमणी ने पहला गोल दागा। इसके बाद 15वें मिनट में दामिनी खुसरो, 22वें और 30वें मिनट में मधु सिदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर को निर्णायक बढ़त दिलाई। मैच 15–15 मिनट के दो हाफ में खेला गया।
फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब बिलासपुर की मीनाक्षी उमरे को दिया गया।
अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार इस प्रकार रहे—
प्लेयर ऑफ द सीरीज : दामिनी खुसरो (बिलासपुर)
बेस्ट डिफेंडर : संपदा निर्मलकर (बिलासपुर)
सर्वोच्च स्कोरर : मधु सिदार (बिलासपुर)
बेस्ट गोलकीपर : कमलेश्वरी लहरे (बोड़ला)
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में—
पहला सेमीफाइनल : बिलासपुर बनाम राजनांदगांव (4–0)
दूसरा सेमीफाइनल : रायपुर बनाम बोड़ला (2–0) रहा।
विजेता टीम बिलासपुर को ₹21,000 नगद एवं शील्ड, जबकि उपविजेता टीम बोड़ला को ₹15,000 नगद एवं शील्ड सांसद श्री संतोष पांडेय के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांसद ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटील, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन धुर्वे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, अजित चंद्रवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष काशीराम उईके, प्रेमकांत मिश्रा, पूर्व जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सहित अनेक वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बोड़ला के छोटे से मैदान में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 12 टीमों ने भाग लिया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर ने प्रथम तथा बोड़ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।



