कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, न FIR न पोस्टमार्टम, पुलिस पहुंची तो खुला पूरा मामला

कवर्धा/बोड़ला।
तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के मगरवाड़ा के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद न तो पुलिस को तत्काल सूचना दी गई और न ही पोस्टमार्टम कराया गया। मामला दबाने के इरादे से शव को गांव ले जाकर सोमवार सुबह गुपचुप अंतिम संस्कार की तैयारी तक कर ली गई थी। ऐन वक्त पर कुकदूर पुलिस को सूचना मिली और टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले को उजागर किया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिवचरण पनटोरा (19 वर्ष), निवासी ग्राम कुशियारी के रूप में हुई है। शिवचरण रविवार को ट्रैक्टर से टिकरी से मगरवाड़ा एक छट्‌ठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। ट्रैक्टर में क्षमता से अधिक करीब 35 से 40 लोग सवार थे। लौटते समय तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर ट्रैक्टर असंतुलित हो गया, जिससे शिवचरण नीचे गिर पड़ा। गिरते ही ट्रैक्टर का पिछला बड़ा पहिया उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरेगांव ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रतिमा जांगड़े ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के मुंह, नाक और कान से खून बह रहा था तथा शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। इसके बावजूद न तो पुलिस को सूचना दी गई और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मालिक और परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे। इसी बीच शव को गांव ले जाकर सोमवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई। चिता सज चुकी थी और दाह संस्कार बस होने ही वाला था, तभी कुकदूर पुलिस को मामले की भनक लगी। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और दाह संस्कार रुकवाया। यदि पुलिस कुछ देर और देरी से पहुंचती, तो पूरा मामला बिना किसी सरकारी रिकॉर्ड के समाप्त हो जाता।
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बोड़ला मरच्यूरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर बीमित नहीं था, जिससे जिम्मेदारी और मुआवजे से बचने के लिए मामले को दबाने की कोशिश की गई।
तरेगांव थाना प्रभारी आशीष कंसारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की सूचना छिपाने, बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने और गुपचुप अंतिम संस्कार की तैयारी में शामिल सभी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !