स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला का निरीक्षण

भवन रेनोवेशन हेतु 50 लाख रुपये की स्वीकृति, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
बोड़ला। छत्तीसगढ़ शासन के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल ने एक दिवसीय दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला का निरीक्षण किया। यह दौरा 13 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक बोड़ला बांधाटोला में आयोजित हिंदू संगम कार्यक्रम के तहत किया गया।
दिनांक 15 जनवरी 2026 को जनप्रतिनिधियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारी बोड़ला के निवेदन पर स्वास्थ्य मंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सिंह राजपूत द्वारा मंत्री को अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ओपीडी कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष,

आपातकालीन चिकित्सा सेवा, अंतःरोगी वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं प्रसव कक्ष का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के समय भर्ती 7 शिशुवती माताओं को मंत्री ने स्वयं अपने हाथों से महतारी नन्हे किट का वितरण किया। साथ ही अंतःरोगी कक्ष में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के बारे में चर्चा कर फीडबैक लिया।
जनप्रतिनिधियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के अनुरोध पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के भवन रेनोवेशन के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। अस्पताल की साफ-सफाई, व्यवस्थाओं एवं सेवाओं को देखकर मंत्री संतुष्ट नजर आए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री के इस निरीक्षण से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद जगी है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला को नई मजबूती मिलने की संभावना है।




