पोंडी में 30 लाख की लागत से बनने वाले महतारी सदन का सांसद संतोष पांडे ने किया भूमिपूजन

पोंडी- पोंडी क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सांसद संतोष पांडे ने पोंडी ग्राम में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महतारी सदन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। प्रदेश में महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए महतारी सदन हर जिले में बनाया ja रहा है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडे के सतत प्रयास से बोड़ला विकासखंड में ग्राम पंचायत पोंडी में पहला महतारी सदन बनाया जा रहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, खैरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष खम्मन, बोड़ला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राम किंकर वर्मा, कवर्धा जनपद उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीराम साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयराम साहू, ग्राम सरपंच मिथिला मोतीराम साहू, जनपद सदस्य सदभावना वर्मा, दिलीप वर्मा, नरेश चंद्रवंशी, राजेश साहू, अमित वर्मा, नरेश साहू, काशी राम उइके, दिलीप श्रीवास्तव, अमन पाली, मुकेश कुम्भकार, वेद साहू, रवि निषाद, सुशील यादव, राजेंद्र तिवारी, संतोष साहू,मोंटू निषाद, सचिव जोहन साहू, एवं बड़ी संख्या में पोंडी ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद संतोष पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि महतारी सदन के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है और आने वाले समय में क्षेत्र में और भी विकास कार्य किए जाएंगे।




