लोहारिडीह घटना को लेकर कवर्धा में कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत समस्त विधायक प्रदर्शन में शामिल हुए।
कवर्धा: कबीरधाम जिले के लोहारिडीह अग्निकांड हत्या मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन व विधायक कार्यालय का घेराव किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेसी विधायक और मृतक शिवप्रसाद साहू की परिवार शामिल हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कबीरधाम जिले के लोहारिडीह कांड में मृतक परिवार को मुआवजा व हत्या कांड के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही और बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को कवर्धा के गांधी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज कांग्रेस के समस्त विधायक और मृतक शिवप्रसाद साहू के परिवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व लोहारिडीह गांव के ग्रामीण शामिल हुए। गांधी मैदान में नेताओं के भाषण के बाद सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी विधायक कार्यालय का घेराव करने निकले। इस दौरान पुलिस द्वारा लगाएं दो बैरिकेडिंग को कांग्रेसियों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ गए, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आम्बेडकर चौक स्थित तीसरी बैरिकेडिंग में रोक दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर प्रदर्शकारी और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई। पुलिस के रोकने पर कांग्रेसी गृहमंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी बाजी किया और पांच सुत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर लौट गए।
वही प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज डिप्टी सीएम उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के कार्यलय का घेराव किया गया। पुरा कवर्धा जल रहा है लोहारिडीह की घटना को लेकर सरकार की नाकामी के कारण पुरा छत्तीसगढ़ आक्रोशित हैं । मृतक शिवप्रसाद साहू की बेटी लालेश्वरी अपने पति के न्याय के लिए लड़ रही है, और शुरू से चिल्ला चिल्ला कर बोल रही थी उसके पिता की हत्या हुई है लेकिन पुलिस ने आत्महत्या बताकर गुमराह किया उसकी बात को नहीं सुनी। लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस ने मामले की जांच कर शिवप्रसाद साहू की मौत को हत्या बताकर चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस पहली मौत को ही अगर निष्पक्ष जांच करती तो दुसरी और तीसरी मौत नहीं होती। घटना का जिम्मेदार पुलिस है और अपनी नाकामी को छुपाने लोहारिडीह के लोगों को डराना धमकाना , शिवप्रसाद साहू की बेटी को डराया जा रहा धमकाया जा रहा है, इस तरहां से चल रहा है। गृहमंत्री अपनी नाकामी को छुपाने गांव वालों को डरा दमका रहे हैं।
भूपेश बघेल मिडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की जेल में प्रशंसा साहू की मौत हुई थी जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पता नहीं है और ना ही रोजनाचा का पता चल रहा है। पुरे मामले को अभी भी दबाने की कोशिश हो रही है। और कचरु साहू के परिवार को डराया दमका रहे है। कचरु साहू बता रही थी भाजपा के लोग और पुलिस वाले भी भी डराने आते हैं मुझे पुलिस सुरक्षा चाहिए, इस संबंध में मै डीजी को पत्र लिखुंगा की इस परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए, कियूकि रोज उसको डराने धमकाने का काम भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं। इसलिए उसको पुलिस सुरक्षा जरुरी है। वही 167 लोगों पर पांच एफआईआर दर्ज किया गया है, लेकिन सूची जारी अब-तक नहीं किया गया सूची जारी होना चाहिए, जो लोग उस घटना स्थल में थे ही नहीं उनपर भी मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है, और उनको जमानत मिलने का कोई गुंजाइश नहीं है। हम सरकार से मांग करते है की इस पुरे मामले को हाईकोर्ट के देखरेख में एसआईटी गठन हो और फिर से विवेचन हो निष्पक्ष जांच हो और जो आरोपी हैं उनपर कार्यवाही हो और जो निर्देश है उन्हें छोड़ा जाए।