नव-नियुक्त प्राचार्यों का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा

कवर्धा। कवर्धा जिले के नवनियुक्त प्राचार्यों के सम्मान में एक भव्य अभिनंदन समारोह कर्मचारी भवन कवर्धा में दिनांक 29/11/25 को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जिले के कुल 65 प्राचार्यों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य रूप से कवर्धा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुषमा बघेल तथा पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नंदनी राजकुमार साहू द्वारा सभी प्राचार्यों को प्रतीक-चिन्ह एवं शॉल/श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिलेभर से संगठन के साथी, कबीरधाम अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की जिला इकाई तथा विभिन्न विकासखंडों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वाले गणमान्य—
दीपक ठाकुर, जिला अध्यक्ष
अर्जुन चंद्रवंशी, जिला संयोजक
संतोष साहू, जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग पेंशन संघ
वरिष्ठ पदाधिकारी — ऋषि मेहरा, प्रताप चंद्रवंशी, सुरेश ठाकुर, मोहन राजपूत, प्रफुल्ल बिसेन, संतोष सोनी, रामचन्द साहू, दिलीप भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी
कार्यक्रम का उद्देश्य नव-नियुक्त प्राचार्यों का उत्साहवर्धन कर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु उनके योगदान का सम्मान करना है।




