स्वछता को लेकर आईना दिखाता बलौदाबाजार जिला मुख्यालय वार्ड क्रमांक 10 का आंगनवाड़ी केंद्र।

बलौदाबाजार – दिनांक 11/03/2025 दिन मंगलवार जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 10, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के आंगनबाडी केंद्र जहाँ पर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बिलकुल भी सजगता नज़र नही आ रही। एक तरफ प्रशासन के द्वारा साफ सफाई पर लाखों खर्च कर दिया जाता है कहाँ जाती है ये राशि जब सफाई का आलम ऐसा है, तो दूसरी तरफ सरकार को आईना दिखाता ये आंगनवाड़ी केंद्र है जिसके प्रवेश द्वार से लेकर चारो तरफ सिर्फ

गन्दगी फैली है जिसका सीधा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। बच्चें जो एक कच्ची मिट्टी के सामान है जैसा ढालो वैसा ढल जाते है औऱ जो देखते है वही सीखते है ऐसे में अपने आस पास की गन्दगी देखकर उनके दिमाग़ पर सिर्फ गंदगी बस कर रह जाएगी, ऐसे में जिम्मेदार को चाहिए की छोटे बच्चें खासकर जहां बच्चे माँ की गोद से निकलकर पहला कदम आंगनबाडी में रखते हैं ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र जो जिला मुख्यालय बलौदा बाजार के वार्ड क्रमांक 10 में स्थित है उसकी दुर्दशा देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूरस्थ ग्रामों में क्या स्थिति होगी। गर्भवती महिलाओं औऱ छोटे बच्चे जिनका आना जाना लगातार आंगनबाडी में लगा रहता है ऐसे में वहाँ की स्वछता को लेकर विभाग औऱ प्रशासन मुकदर्शक बने बैठे है।