कवर्धामध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

बोड़ला थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्नदशहरा व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

बोड़ला। आगामी दशहरा पर्व एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र बोड़ला थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी अखिलेश कौशिक एवं थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने की।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल, उपाध्यक्ष लव निर्मलकर, नरेश साहू, संदीप गुप्ता, सोमनाथ धुर्वे, मोहन कश्यप, दीपक माग्रे, गौतम गुप्ता, सोनू जायसवाल, पवन पटेल, केसरवानी, दानी पटेल सहित नगर के विभिन्न दुर्गा पंडाल समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने कहा कि दशहरा पर्व एवं प्रतिमा विसर्जन में सभी लोग शांति बनाए रखें। पंडाल समितियां शाम के पहले सामूहिक रूप से विसर्जन यात्रा निकालें ताकि आमजन को असुविधा न हो और व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

जनप्रतिनिधियों की भूमिका

नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाटिल एवं उपाध्यक्ष लव निर्मलकर ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि थाना परिसर के सामने टेंट लगाया जाए तथा प्रत्येक पंडाल क्षेत्र में गश्ती की विशेष व्यवस्था हो।
समिति सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष बाहर से आए युवकों द्वारा अनुशासनहीनता की घटनाएँ हुई थीं। इसलिए इस बार पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर सख़्त व्यवस्था होनी चाहिए। चूंकि पारंपरिक रूप से लगने वाले रात्रिकालीन मेले में आसपास के दर्जनों गाँवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होना आवश्यक है।

सामूहिक संदेश

बैठक के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समिति पदाधिकारियों ने नगर में सौहार्द, शांति और एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मुकेश अवस्थी

प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

क्षमा करें ! कॉपी नहीं की जा सकी !