कवर्धा कि दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा को मिलेगा गुण्डाधूर सम्मान पुरस्कार ,छोटी ने छोटा कद होने के बावजूद नहीं मानी हार और खेल के क्षेत्र में किया बेहतर प्रदर्शन
कवर्धा:छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी है, 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राज्य अलंकरण सम्मान की लिस्ट में कबीरधाम जिले के छोटी मेहरा का नाम भी शामिल है छोटी मेहरा को खेल के क्षेत्र में उपराष्ट्रपति के हाथों गुण्डाधूर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, दिव्यांग छोटे कद और गरीब परिवार से होने के बावजूद छोटी मेहरा ने हार नहीं मानी और उन्होंने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया, अब उन्हें उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने वाला है, इस बात की सूचना मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को श्रेय दिया है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन के चलते उन्हें आज यह पुरस्कार मिल रहा है।
छोटी मेहरा ने बताया की उसके छोटे कद के कारण उसका मजाक बनाया जाता था माता-पिता के गुजर जाने के बाद ग़रीब के कारण उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन उसने अपनी कमजोरी को ही अपना ढाल बनाकर आगे बढ़ी और खेल और उनके छोटे कद की वजह से सम्मान मिल रहा है।
छोटी मेहरा ने कहा कि यह उसका अंतिम पड़ाव नहीं है आगे भी वह खेल में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना चाहती और अपने जिला व देश का नाम रौशन करना चाहती है।
बाईट 01 छोटी मेहरा,