कबीरधाम जिले के अदिति कश्यप को मिलेगा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी सम्मान पुरस्कार, महिलाओं में वीरता शौर्य साहस तथा आत्म बल को सशक्त करने के लिए दिए जा रहा हैं अवार्ड।
कवर्धा: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी है, 36 हस्तियों को उपराष्ट्रपति सम्मानित करेंगे, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के राज्य अलंकरण सम्मान की लिस्ट में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मृति पुरस्कार के लिये कबीरधाम जिले के ग्राम पालीगुडा निवासी श्रीमती अदिति कश्यप को चुना गया है जिन्हें उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा। अदिति गृहणी है और घर के कामकाज के बीच समय निकालकर वह अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रही है, कृषि के क्षेत्र में भी उन्होंने बेहतर कार्य किया है जिसके कारण उन्हें पूर्व में भी प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिल चुका है।
आदिति का कहना है की कृषि कार्य सबसे ज्यादा महिलाएं करती है लेकिन उनको इस काम में पहचान नहीं मिलता कियूकि वे खूद सामने नहीं आती, लेकिन अब कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सामने लाना और उनको जागरूक करने का काम हम कर रहे हैं और इसमें जरुर सफल होंगे, इसके अलावा आदिति भारतीय किसान संघ में भी बहुत सक्रिय सदस्य के रुप में काम करती है और किसानों के हक में लडाई लड़ती है। आगे बताया की सम्मान मिलने की सूचना मिलने पर वे काफी खुश हुई और वह आगे आने वाले समय में और भी बेहतर कार्य कर राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करने का उनका सपना है।